Sonbhadra news : 22 वर्षीय युवक का बाउली में डूबने से मौत, मचा कोहराम
घघरी ग्राम पंचायत के सहगोडा़ में 22 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया।करीब तीन घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को ग्रामीणों कि मदद से निकाला जा सका।

sonbhadra
7:42 PM, July 25, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ मामला घघरी के सहगोडा गांव का
★ तीन घण्टे की तलाश के बाद निकाला गया शव
बभनी। थाना क्षेत्र के घघरी ग्राम पंचायत के सहगोडा़ में 22 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया।करीब तीन घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को ग्रामीणों कि मदद से निकाला जा सका।
थाना क्षेत्र के सहगोडा गांव निवासी 22 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र रामरुप गांव के सुमेश के खेत में बने बाउली पर हाथ पैर धोने गया था आशंका है कि हाथ पैर धोते समय पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। गांव के किसी छोटे बच्चे ने डूबते देखा और शोर मचाने लगा जब तक लोग पहुंचते वह गहरे पानी में चला गया।वाउली के बाहर युवक का चप्पल पड़ा मिला है घटना की सूचना पर बभनी थाने के उपनिरीक्षक शशिकांत ने ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरू की तीन घण्टे बाद पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने शव को खोज निकाला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।