Sonbhadra News : कार और टीपर की टक्कर, कोई हताहत नहीं
डाला चढ़ाई स्थित बकुल होटल के पास मिर्जापुर से शक्तिनगर की तरफ जा रही एक कार और उसके पिछे से आ रही टीपर की टक्कर हो गई ।

sonbhadra
7:43 PM, January 16, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित बकुल होटल के पास मिर्जापुर से शक्तिनगर की तरफ जा रही एक कार और उसके पीछे से आ रही टीपर की टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और टीपर दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ते हुए चोपन की तरफ जाने वाले लेन मार्ग के किनारे पुलिया के पास पहुंच गई ।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित बंद खनिज बैरियर के पास मिर्जापुर से शक्तिनगर बैढ़न की तरफ जा रही क्रेटा कार की उसी दौरान पिछे से आ रही टीपर से टक्कर हो गया । टीपर कार को घसिश्ते हुए डिवाइडर पार कर दूसरे लेन मार्ग के (चोपन की तरह जाने वाले मार्ग) पुलिया से पहले से रखी गई गिट्टी में घुस गया । जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने तत्काल कार में सवार एक एक ही परिवार के दंपति सहित दो बच्चे को कार से सुरक्षित बाहर निकलवाया गया। वहीं इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया । गनीमत रहा कार सवारों में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पीआरवी डायल 112 नम्बर पुलिस व डाला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर टीपर व टीपर चालक को डाला चौकी ले जाया गया । स्थानीय पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।



