Sonbhadra News : मांगे पुरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी ANM
वेतन कटौती सहित 16 सूत्रीय मांग पुरी नहीं होने पर आज जिले भर की ANM ने कार्य बहिष्कार कर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर....

sonbhadra
11:02 PM, October 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । वेतन कटौती सहित 16 सूत्रीय मांग पुरी नहीं होने पर आज जिले भर की ANM ने कार्य बहिष्कार कर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई। इस दौरान सीएमओ ने दो बार वार्ता कर उनको आश्वासन देने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ी रही। वहीं सीएमओ ने धरने में सभी ANM का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया है।
आज सुबह बड़ी संख्या में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची ANM ने सीएमओ कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गई और सीएमओ पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर किसी नोटिस जारी किए वेतन कटौती करना कहां तक जायज है। वहीं जिलाध्यक्ष प्रेमशीला देवी ने बताया कि "उन्होंने तीन बार सीएमओ को वार्ता कर अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपा था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर आज से वह सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबुर हैं। ज़ब तक उनकी सभी मांगें नहीं मान ली जाती उनका धरना अनवरत चलता है। इस दौरान जिले की सभी ANM पूर्णतः कार्य बहिष्कार करेंगी।"
वहीं सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "इनकी सभी मांगों को पूर्व में पूरा करा दिया गया है लेकिन आज इनके द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से धरना दिया जा रहा है, इसलिए सभी MOIC को धरने में शामिल सभी ANM को वेतन काटने का निर्देश जारी किया जा चुका है साथ ही शनिवार को नियमित टीकाकरण में प्रतिभाग नहीं करने वाली ANM के विरुद्ध शासन को लिखा जायेगा।"