Sonbhadra News : रिफ्लेक्टर काॅलर बाँध कर छुट्टा पशुओं को बचाने की मुहिम, लोगों ने की सराहना
भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान मे बीते मंगलवार की रात स्थानीय क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने दुर्घटना निवारण अभियान का शुभारंभ किया ।

sonbhadra
4:02 PM, July 16, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । सड़क पर बैठे मवेशियों को रिफ्लेक्टर काॅलर बाँध कर मवेशियों व सड़क पर आवागमन कर रहे व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान के मद्देनजर भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान मे बीते मंगलवार की रात स्थानीय क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने दुर्घटना निवारण अभियान का शुभारंभ किया ।
ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनीत पाण्डेय ने बताया की आये दिन सड़क पर बैठे मवेशियों /गाय की वजह से दुर्घटनाओं हो जाती है । जिससे रात में सड़क पर बैठे व घूम रहे मवेशियों और आवाजाही कर रहे आम जन मानस की जान खतरे में होती है घटना के बचाव को लेकर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाते हुए दुर्घटनाओं के निवारण के लिए इस अभियान शुभारंभ किया व हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त की । ट्रस्ट के पदाधिकारियों में अंशु पटेल, अवनीश पाण्डेय, गोविंद भारद्वाज व राकेश राय आदि ने इस पहल में अपना योगदान दिया ।



