Sonbhadra News :
11:51 PM, March 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नगर में नियमों को ताख पर रखकर धड़ल्ले से दौड़ा रहे नाबालिग युवकों द्वारा ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य सवारी वाहन के विरुद्ध अभियान के तहत सोनभद्र यातायात पुलिस ने करीब 100 से अधिक वाहनों की चेकिंग किया। जिसमें 82 वाहनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी
15 हजार रुपये का चालान काटा गया। चालकों का सत्यापन करते हुए पुलिस ने नगर में किसी भी हालत में नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के निर्देशन में कस्बा चौकी प्रभारी एसआई गौरव श्रीवास्तव और एसआई उज्जवल गौड़़ के नेतृत्व में नगर के गांधी चौक, शहीद चौक, देवरिया मार्ग, सपहा रोड, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर अभियान के क्रम में लगभग 50 रिक्शों को चेक किया गया और लगभग 15000 रुपये का का ई चालान भी किया गया।