Sonbhadra News : जिले में 1500 स्थानों पर होगा होलिका दहन
रमजान का पवित्र महीना और होली के पर्व को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसकी तैयारियों में उच्चाधिकारियों से लेकर थानेदार, बीट सिपाही व चौकीदार तक की जिम्मेदारी तय की गई है। जिले के...

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा....
sonbhadra
4:18 PM, March 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रमजान का पवित्र महीना और होली के पर्व को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसकी तैयारियों में उच्चाधिकारियों से लेकर थानेदार, बीट सिपाही व चौकीदार तक की जिम्मेदारी तय की गई है। जिले के सभी होलिका स्थलों को चिह्नित करके वहां के आयोजक का नाम व मोबाइल नंबर रिकार्ड में दर्ज किया गया है। वहीं संबंधित सिपाही की जिम्मेदारी तय कर होली दहन से लेकर होली का पर्व संपन्न होने तक हर पल अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
बताते चलें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका स्थापित होने लगी है, इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम और एसपी ने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पिछले वर्ष जिन जगहों पर होलिका स्थापित की जलाई गई थी उसके अलावा अन्य जगहों पर न होलिका स्थापित न होने दें। अगर कोई व्यक्ति मनमाने ढंग से होलिका को स्थापित करने की कोशिश करें तो चिह्नित कर कार्यवाही करें।
घोरावल में सर्वाधिक 201 स्थानों पर होगा होलिका दहन -
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि "सोनभद्र जिले में आगामी 13 मार्च को कुल 1500 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। जिसमें थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में 196, घोरावल में 201, शाहगंज में 69, चोपन में 70, करमा में 84, पन्नुगंज में 145, दुद्धी में 56, कोन में 49, ओबरा में 50, रामपुर बरकोनिया में 42, हांथीनाला में 17, जुगैल में 44, बीजपुर में 63, बभनी में 47, म्योरपुर में 51, विंढमगंज में 34, पिपरी में 51, अनपरा में 55, शक्तिनगर में 55, मांची में 38 और रायपुर में 83 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। वही होली की हुडदंग को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की कच्ची शराब और बाइकर्स पर विशेष नजर रहेगी।"
संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी -
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि "जिले में आगामी पर्वों क़ो लेकर पहले से अलर्ट मोड में है। जिले में इस वर्ष भी राबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी और घोरावल तहसील क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 जगहों पर होलिका दहन होगा। सीओ और थाना प्रभारियों को पूर्व में जिन जगहों पर होली पर्व पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी वहां के अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिया है, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाया जा सकें। अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानेदार व हल्का दरोगा पीस कमेटी की बैठक कर त्योहारों को आपसी मेलजोल से मनाने की अपील कर रहे हैं, वहीं अफवाह व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दे रहे हैं। अराजकतत्वों व अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा, उनकी हरकतों को किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हल्का सिपाहियों के माध्यम से सभी होलिका स्थल के आयोजक का नाम, मोबाइल नंबर रिकार्ड में दर्ज कराया गया है। जहाँ संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, वहीं अवैध शराब के साथ-साथ ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान क़ो लेकर अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं पुलिस विभाग लगातार पैदल गस्त कर लोगों को जागरूक कर रहा है।"