Sonbhadra News : धूमधाम से मनाई गई संविधान के शिल्पी बाबा साहब की 134वीं जयंती,निकली शोभायात्रा
विंढमगंज थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न इलाकों से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर निकली शोभायात्रा में सैकड़ों महिला -पुरूष हुए शामिल

sonbhadra
6:42 PM, April 14, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। क्षेत्र के अलग स्थानों से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।शोभायात्रा बुटवेढवा से शुरू होकर सलैयाडीह, मुडीसेमर, पटेलनगर, धूमा, मेदनीखाड भरत मोड़ केवाल ,घिवही हरनाकक्षार और कोन मोड़ से होते हुए भारतीय इंटरमिडिएट खेल मैदान पहुंचा।
वहीं फुलवार से भी शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे। सभी क्षेत्र से शोभा यात्रा भारतीय इंटरमीडिएट खेल मैदान में पहुंचा और यही से समाप्त किया।
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी शेषनाथ पाल जवान सहित तैनात रहे।
समर्थकों ने बाबा साहब के गीतों पर नृत्य किया और "बाबा साहब अमर रहे" के नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में आयोजित सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सभी समाजों को सम्मान और अधिकार दिलाए। उनके द्वारा लिखे गए संविधान ने भारत में मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी, जिसका सम्मान पूरा विश्व करता है।
इस मौके पर अमरेश भारती आजाद समाज पार्टी,मुन्ना लाल गौतम, सुरेंद्र पासवान,ओम रावत, सुरेंद्र गौतम (बामसेफ) प्रधान,राजकुमार भारती, ललन , सुनील कुमार भारती, राजेश रावत बामसेफ संयोजक,प्रमोद भारती,नंदलाल भारती, त्रिभुवन भारती,मंजेश, सत्यानंद कुमार ,अनिल,सुभाष भारती, बाबू लाल, गुड्डू, संतोष गोंड, जितेंद्र, राधेश्याम सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इसके पूर्व थाना क्षेत्र के बुटवेढवा धरती डोलवा बार्डर पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब के प्रतिमा में धूपबत्ती और पुष्प अर्पित कर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवम कार्यकर्ताओं ने नमन किया। वहीं भाजपा पूर्व विधानसभा दुद्धी प्रत्याशी श्रवण गोंड ने कहा कि आज बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है।बाबा साहेब प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और इंसाफ की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया था। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का दिया हुआ संविधान भारत में लोकतंत्र का मूल आधार है, जो सबको समानता का अधिकार प्रदान करता है। इस मौके पर राज वर्मा, अभय सिंह,पँकज गोस्वामी, संजय गुप्ता,मनिष मद्धेशिया,अजय,गुप्ता, राकेश गुप्ता, राकेश केशरी,सुरेंद्र रावत, देव कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, शोभनाथ, कामेश्वर प्रजापति, गिरवर पासवान, नंदलाल भारती, हिरामन पासवान इत्यादि उपस्थित रहे।