Sonbhadra News : एमवी एक्ट के सीजर 11 वाहनों का होगा रविवार को निलामी
थाना में वर्षों से एमवी एक्ट के तहत सीज 11 वाहनों का 4 जनवरी 2026 दिन रविवार को कमेटी के समक्ष थाना परिसर में निलामी किया जायेगा।

sonbhadra
10:52 PM, January 2, 2026
पी के विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना में वर्षों से एमवी एक्ट के तहत सीज 11 वाहनों का 4 जनवरी 2026 दिन रविवार को कमेटी के समक्ष थाना परिसर में निलामी किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि मा. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के क्रम में कोन थाना में सीज 11 वाहन में एक बस, एक फोर व्हीलर व 9 ला
वाइक का निलामी होना है जिसके लिए कमेटी गठित है इच्छुक ठीकेदार नियमानुसार प्रतिभाग कर अधिकतम बोली बोलने वाले को वाहन दिया जायेगा।



