Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के 11 छात्र HCL Collabera कम्पनी में चयनित
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में शनिवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी HCL Collabera द्वारा कुल 11 छात्रों का चयन किया गया।

HCL Collabera कम्पनी में चयनित छात्र
sonbhadra
6:26 PM, April 19, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में शनिवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी HCL Collabera द्वारा कुल 11 छात्रों का चयन किया गया। यह चयन संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है।
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:अमित कुमार, आयुष मिश्रा, प्रियंशु कुशवाहा, रिया पांडेय, सौम्या राज, इशिता शुक्ला, शिवांगी शांडिल्य, श्रुति चतुर्वेदी, खुशी श्रीवास्तव, बृजेश यादव, अतिरेक श्रीवास्तव इस ड्राइव का सफल संचालन प्लेसमेंट समन्वयकों डॉ. अरविंद कुमार तिवारी एवं डॉ. भावना अरोरा के मार्गदर्शन में किया गया। चयन प्रक्रिया में तकनीकी साक्षात्कार और एचआर इंटरव्यू जैसे चरण शामिल थे। कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जी.एस. तोमर ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमारा संस्थान छात्रों को सिर्फ तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करने का वातावरण भी प्रदान करता है। यह सफलता उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है।
संस्थान में इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है और आने वाले समय में और भी सफल प्लेसमेंट की उम्मीद की जा रही है।