Sonbhadra News : मैजिक में ठूँस कर वध के लिए ले जाये जा रहे 11 गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 11 गौवंश से भरे वाहन को बरामद किया है तथा इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।s
गिरफ्तार तस्करों के साथ पुलिस टीम
sonbhadra
8:36 AM, November 30, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 11 गौवंश से भरे वाहन को बरामद किया है तथा इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोरावल से पशुओं से भरी एक मैजिक गाड़ी सुकृत से होकर जाएगी। सुकृत बैरियर के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान घोरावल की तरफ से आ रही मैजिक को रोका और जाँच किया तो उसमें 11 गौवंश बेतरतीब तरीके से भरे हुए थे जिसमें 6 गाय, 3 बछिया, 2 बछड़ा थी। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों की पहचान चंदौली जिले के नौगढ़ थाना अंतर्गत वृन्दावन गांव निवासी महेश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार व सतोहा नकवई गांव निवासी रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव के रुप में की गई है।
सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राय ने बताया कि "घोरावल से गोकशी के लिए छह गाय, तीन बछिया व दो बछड़ा लादकर मैजिक सवार दोनों तस्कर घोरावल थाना क्षेत्र से लेकर जौनपुर की तरफ जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सुकृत बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पशुओं से भरी मैजिक को अथक प्रयास के बाद कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।"