Sonbhadra News : पिपरी में 10 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज
विद्युत वितरण खंड कार्यालय पिपरी और विजिलेंस की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर इलाके में सघन जांच अभियान चलाकर 10 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया ।

विद्युत चोरी की जांच करते अधिकारी
sonbhadra
10:08 PM, May 10, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) l विद्युत वितरण खंड कार्यालय पिपरी और विजिलेंस की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर इलाके में सघन जांच अभियान चलाकर 10 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वितरण खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान के दौरान नगर में हड़कंप मचा रहा l इस दौरान विजिलेंस के अवर अभियंता विनोद कुमार व बिजली विभाग की टीम द्वारा लगभग 5 दर्जन उपभोक्ताओं की जांच की गई जिसमें 10 पर चोरी की बिजली जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं 15 लोगों का बिजली बिल बकाये में कनेक्शन काटा गयाl जाँच के दौरान टीम ने एक लाख रूपये की वसूली भी कीl अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि सभी बिजली उपभोक्ता समय से अपने बकाया बिलों का भुगतान करें ताकि उन्हें जांच के दौरान किसी प्रकार की कार्रवाई का सामना न करना पड़े,उन्होंने सभी बकायदारों से कहा कि वह जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें अन्यथा जांच के दौरान उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है l