सोनभद्र खनन अपडेट : श्रम मंत्री का दो टूक जबाब- घटना दुःखद, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
सोनभद्र खनन अपडेट : श्रम मंत्री का दो टूक जबाब- घटना दुःखद, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

sonbhadra
7:32 PM, November 17, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
सोनभद्र खनन अपडेट :
० प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के बाद श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने किया घटनास्थल का दौरा
० श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त किया
० मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लापता लोगों का पता लगाना है
० किसी परिवार का कोई सदस्य लापता है तो वे प्रशासन के साथ साझा करें, जिससे लापता व्यक्तियों की खोज में मदद मिलेगी
० मलबे से अब तक 6 शव बरामद किये गए- मंत्री अनिल राजभर
० मामले में मुकदमा दर्ज कर एफआईआर हुई है, साथ ही कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं- राजभर
० मंत्री की दो टूक जबाब, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
० मंत्री ने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार बिना किसी संकोच के कड़ी कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है
० घटना स्थल पर मीडिया को रोके जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा- कोई बात छिपाई नहीं जा रही है
० अनिल राजभर ने कहा कभी-कभी गलत संदेश से बचने के लिए प्रशासन सख्ती बरतता है, सभी जानकारी साझा करने का आश्वाशन दिया



