सोनभद्र खनन हादसा अपडेट : प्रभारी मंत्री ने घटना स्थल का किया दौरा, कहा- दोषी कितना बड़ा क्यों न हो बख्शा नहीं जायेगा
हादसे की जानकारी पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटना स्थल का किया दौरा, घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया

sonbhadra
3:43 PM, November 17, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
सोनभद्र ।
- बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद बचाव अभियान जारी
- पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका
- राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का किया दौरा
- एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पिछले 48 घंटों से लगातार बचाव कार्य में जुटी है
- योगेंद्र डिमरी ने कहा कार्य काफी जोखिम भरा है, लेकिन टीमों का मनोबल ऊंचा है
- हादसे की जानकारी पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटना स्थल का किया दौरा, घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया
- मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके निर्देश पर ही वे मौके पर पहुंचे हैं
- मंत्री ने घोषणा की कि श्रम विभाग, खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी
- प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई



