Gazipur News : गो तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ मे किया घायल, गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि बीती कल रात बोरे मे मिले गोमांश से सबंधित अभियुक्तगण ग्राम बरार के सिवान मे मौजूद हैं।

gazipur
3:55 PM, November 17, 2025
फैयाज खान (संवाददाता)
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गिरफ्तार गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी कि प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि बीती कल रात बोरे मे मिले गोमांश से सबंधित अभियुक्तगण ग्राम बरार के सिवान मे मौजूद हैं और शेष बचे अवशेष को दबाने की फिराक में हैं। अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना को सत्यापित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक नोनहरा मय टीम बताये गए स्थान के करीब पहुँचे। पुलिस टीम की आहट पाकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से 01 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सदर हॉस्पिटल गाज़ीपुर भेजा जा रहा है। अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे| अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम व पता –
1 अतीक अहमद पुत्र हुसैन ग्राम लावा थाना नोनहरा जनपद गाज़ीपुर (घायल अभियुक्त) उम्र 21 वर्ष ।
बरामदगी –
01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
01 अदद फावड़ा
गोमांश अवशेष
गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 352/25 धारा 109(1) BNS 3/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर



