Sonbhadra Breaking News : अनियंत्रित बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत, युवती घायल
अनियंत्रित बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत, युवती घायल

sonbhadra
10:34 AM, August 26, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) ।
० अनियंत्रित बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत, युवती घायल
० ओबरा से रॉबर्ट्सगंज जाते समय स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा
० स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक सवार घायलों को सीएचसी चोपन पहुंचाया
० डॉक्टरों ने जांच के बाद बाइक चालक को किया मृत घोषित
० मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र तिवारी पुत्र श्याम सुन्दर तिवारी राम मंदिर कॉलोनी थाना ओबरा के रूप में हुई
० सर में गहरे जख्म से मौत की वजह बता रहे डॉक्टर
० घायल युवती का प्राथमिक इलाज़ कर भेजा गया घर
० पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- चोपन थाना क्षेत्र के पटवध स्थित पेट्रोल पंप के समीप की घटना