Sonbhadra Breaking News : टोटो और टैंकर में टक्कर, दो लोग गम्भीर रूप से घायल
टोटो और टैंकर में टक्कर, दो लोग गम्भीर रूप से घायल

sonbhadra
9:07 AM, September 16, 2025
घनश्याम पाण्डेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) ।
◆ चोपन के प्रितनगर में हादसा
◆ टोटो और टैंकर में टक्कर
◆ टोटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
◆ महेन्दर (40) पुत्र कुन्ज बिहारी व कमल खान (38) पुत्र स्व0 सेराज अहमद खान, निवासी डाला घायल
◆ दोनों को घायलों को चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर