Sonbhadra Breaking News : बंद हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
बंद हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की भूमिका...

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते परिजन.....
sonbhadra
3:49 PM, October 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• सीज अस्पताल में जच्चा -बच्चा की मौत से परिजनों में मातम, अस्पताल के बाहर मरीजों का हंगामा
• अस्पताल संचालक व डॉक्टरों ने मृतक जच्चा-बच्चा के बड़े चालाकी से सरकारी अस्पताल भेजकर हुए फरार
• सरकारी अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृतक
• मृत्यु की जानकारी मिलते ही सीज अस्पताल पहुंचे परिजन तो बंद मिला अस्पताल
• बंद अस्पताल के बाहर परिजन करने लगे हंगामा, पुलिस परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटी
• हॉस्पिटल संचालक ने शव पोस्टमार्टम हॉउस में भेजवाया
• हॉस्पिटल संचालक ने दूसरे सीज हॉस्पिटल में भेजवाया अन्य मरीज
• अस्पताल संचालक, मरीज के परिजनों से समझौता के लिए दबाव बनाने में जुटा
• बड़ा सवाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीज के साथ-साथ मुकदमा दर्ज के लिए भी दिया गया था आदेश, फिर भी कैसे चल रहा था अस्पताल?
• पुरे मामले में पुलिस विभाग की भूमिका की संदिग्ध



