Sonbhadra Breaking News : दुद्धी कोतवाली इलाके में युवक की हत्या से सनसनी
दुद्धी कोतवाली इलाके में युवक की हत्या से सनसनी

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
sonbhadra
10:42 AM, April 16, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी (सोनभद्र) ।
★ दुद्धी कोतवाली इलाके में युवक की हत्या से सनसनी
★ मृतक युवक की पहचान दिनेश (24) पुत्र प्रेमचंद निवासी दिघुल के रूप में हुई
★ निर्माणाधीन मकान के पीछे मिला युवक का शव
★ हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
★ मंगलवस को दुद्धी से दिघुल गाँव आया था युवक
*खाना खाकर अपने गांव निर्माणाधीन मकान पर सोने के लिए निकला था युवक
★ सुबह युवक का भाई कई बार लगाया फोन मगर फोन नहीं उठा
★ किसी अनहोनी की आशंका के बाद परिजन युवक को ढूढ़ने में लगे
★ परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
★ सूचना पर घटना स्थल पहुंचे दुद्धी सीओ एवं कोतवाली पुलिस
★ फॉरेनसिक टीम भी बुलाया गया



