Sonbhadra Breaking News : संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अमवार चौकी क्षेत्र स्थित कनहर बांध के पास बने पीएसी कैम्प में आज भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना...

sonbhadra
8:18 AM, August 8, 2025
राजा/रमेश यादव (संवाददाता)
अमवार । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अमवार चौकी क्षेत्र स्थित कनहर बांध के पास बने पीएसी कैम्प में आज भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पीएसी कैंप में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जवान के परिजनों को घटा से सूचित करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी स्थित मोर्चरी हाउस रखवा दिया, वहीं प्रशासन घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमावस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित कनहर बांध के पास बने पीएसी कैंप में बलिया निवासी पीएसी जवान संदीप सिंह ने आज सुबह 3 बजे के आस-पास संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। साथी जवानों ने घटना के संबंध में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अमवार चौकी पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को घटना के संबंध में घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजवा दिया और जाँच पड़ताल में जुट गई।
वहीं आज सुबह पोस्टमॉर्टम हॉउस पहुंच सीओ दुद्धी ने निरीक्षण किया और घटना के संबंध में जानकारी ली।