Sonbhadra Breaking News : बिजली विभाग के जेई पर अभद्रता का आरोप लगा उपभोक्ताओं ने घेरा सब स्टेशन
बिजली विभाग के जेई पर अभद्रता का आरोप लगा उपभोक्ताओं ने घेरा सब स्टेशन......

सब स्टेशन पर हंगामा करती महिलाएं......
sonbhadra
4:18 PM, December 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• कांशीराम आवास में बिजली काटने पहुंचे जेई और लाइनमैन
• कांशीराम आवास के निवासियों ने बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
• रहवासियों का आरोप केबल को छोटे छोटे टुकड़ों में काटा
• बड़ी संख्या में कांशीराम आवास के निवासियों ने सब स्टेशन का घेराव कर किया हंगामा
• विवाद बढ़ता देखकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
• पुलिस ने रहवासियों को समझा-बुझाकर मामले को कराया शांत
• पुलिस के कहने पर जेई ने कनेक्शन धारकों की बिजली जोड़ने का दिया आश्वासन
• एक सप्ताह में छूट का लाभ उठाते हुए किस्तों में बिल भुगतान करने की बनी सहमति
• राबर्टसगंज कोतवाली के हाइडिल मैदान के पास कांशीराम आवास सब स्टेशन का मामला



