Sonbhadra Breaking news : रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को होने पर मौके पर पहुच कर पुलिस शव के शिनाख़्त में जुट गई।

sonbhadra
5:05 PM, August 1, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा ।
★ रेलवे ट्रैक के पास युवक का मिला शव, मचा हड़कंप
★28 वर्ष के लगभग बताया जा रहा मृत युवक का उम्र
★स्थानीय लोगों के सुचना पर मौके पर पहुचीं करमा पुलिस
★ शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी करमा पुलिस
★मृतक के पहचान जुटी पुलिस
★स्थानीय थाना क्षेत्र करमा गांव के समीप की है घटना