Sonbhadra Breaking News : सुकृत क्षेत्र में ब्लास्टिंग से पेटी कांट्रेक्टर व एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
सुकृत क्षेत्र में ब्लास्टिंग से पेटी कांट्रेक्टर व एक मजदूर गंभीर रूप से घायल

sonbhadra
6:46 PM, September 13, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
सोनभद्र ।
★ सुकृत चौकी क्षेत्र के बड़ा हादसा
★ खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा
★ पेटी कांट्रेक्टर व एक मजदूर हादसे में बुरी तरह घायल
★ खदान के वैध या अवैध को लेकर अभी तक नहीं हो सकी जानकारी
★ गंभीर रूप से दोनों घायलों में अनूप केसरी पुत्र मोहन केसरी निवासी सुकृत चट्टी व डब्लू पुत्र सोबरन निवासी ग्राम सेमरिहवा, सुकृत
★ चर्चा के अनुसार ब्लास्टिंग स्थल पर बरसात में रहता है प्रतिबंधित क्षेत्र
★ बड़ा सवाल, आखिर ब्लास्टिंग मैटीरियल कहाँ से आया और मौके पर ब्लास्टर क्यों नहीं था