Sonbhadra Breaking News : कूलर में उतरा करेंट, मासूम सहित दो की मौत, कोहराम
करेंट की चपेट में आने से बड़ी मां व मासूम भतीजे की मौत, कोहराम

sonbhadra
8:16 PM, September 9, 2025
आनंद चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
★ कूलर में उतरा करेंट, मासूम सहित दो की मौत
★ बड़ी मां व मासूम भतीजे की मौत
★ कूलर में करेंट उतरने से हुआ हादसा
★ कूलर में करेंट उतने से उसकी चपेट में आये मासूम ध्रुव पुत्र आनंद चौबे को बचाने गयी बड़ी मां नीतू चौबे (40) पत्नी राजू चौबे की मौत
★ बड़ी मां व मासूम भतीजे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
★ परिजन तत्काल दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित
★ खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे
★ रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बढ़ौली गांव का मामला