Sonbhadra Breaking news : पेट्रोलपंप का छज्जा गिरने से 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल
बारिश से बचने के लिए पेट्रोल पंप के छज्जा के के नीचे दो बच्चे सहित चार लोग छुपे हुए थे छज्जा गिरने से घायल हो गए

sonbhadra
3:31 PM, July 25, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
★ सोनभद्र के ओबरा मे पेट्रोलपंप का छज्जा गिरने से 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल।
★ छज्जा कार पर गिरने से कार भी हुई छति ग्रस्त।
★ तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा।
★ बारिश से बचने के लिए लोग आए थे पेट्रोल पंप के छत के नीचे।
★ ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली बैरियर के पास स्थित पेट्रोल पंप का मामला।