Sonbhadra accident News :रेनूकुट मजदूरी करने जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत,भाग रहे पिकअप पकड़ाया
रेनूकुट मजदूरी करने जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत,भाग रहे पिकअप पकड़ाया

sonbhadra
11:03 AM, November 22, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी,सोनभद्र। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई मौत।
सुबह करीब 6 बजे रीवा–रांची मार्ग पर कनहर पुल से पहले हुआ भीषण एक्सीडेंट।
अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।
बाइक सवार विश्वनाथ यादव (44) की मौके पर मौत।
टक्कर इतनी जबरदस्त कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद राहगीर दीपक ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा मंजर।
डायल-112 टीम ने आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को दी सूचना।
धुमा गांव से रेणुकूट निजी कंपनी में कार्य करने के लिए जा रहा था युवक।
स्थानीय लोग बता रहे घना कोहरा हादसे का बना कारण।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर/ शाहपुर गांव का मामला।



