यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बनी प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जा चुका है। प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप कर पहला स्थान हासिल किया है । दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं।

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे
prayagraj
7:17 PM, April 22, 2025
प्रयागराज । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जा चुका है। प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप कर पहला स्थान हासिल किया है । दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं। तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग रही है।
यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हर साल देश भर से लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।शक्ति दुबे की स्कूल की पढ़ाई शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट मेरी इंटर कॉन्वेंट से और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी की है। 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। सात सालों की 'तपस्या' के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पहला स्थान हासिल कर लिया है ।
फिलहाल होनहार बेटी की इतनी बड़ी सफलता पर माता और पिता समेत उनके रघरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वाले को दिया है।