Shahjahanpur news : डूबने से युवक की मौत, दूसरे दिन तालाब में मिला शव
सुबह क्षेत्र के गांव प्रतापपुर के जमुनिया तालाब में एक शव उतराता हुआ मिला है जिसकी शिनाख्त गांव के शालिगराम पुत्र जयलाल उम्र करीब 30 वर्ष के रुप में हुई है

shahjahanpur
3:05 PM, September 18, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। गुरूवार सुबह क्षेत्र के गांव प्रतापपुर के जमुनिया तालाब में एक शव उतराता हुआ मिला है जिसकी शिनाख्त गांव के शालिगराम पुत्र जयलाल उम्र करीब 30 वर्ष के रुप में हुई है परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जयलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनका बेटा बुधवार को गांव के जमुनिया तालाब में नहाने के लिए गया था नहाते समय ही उसकी डूबने से मौत हो गई है कल उसे तालाब के किनारे और तालाब में खोजा था लेकिन नहीं मिला आज उसका शव तालाब में मिला है।
परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।