Sonbhadra News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, एक घायल ट्रामा सेंटर रेफर
पुलिस चौकी के डाला बाजार क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक हुए घायल जिसमें एक की गंभीर को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।

sonbhadra
12:40 PM, September 18, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय पुलिस चौकी के डाला बाजार क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक हुए घायल जिसमें एक की गंभीर को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
गुरुवार को सुबह लगभग छः बजे स्थानीय चौकी क्षेत्र डाला बाजार स्थित शीतला मंदिर के कुछ ही दूरी पर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग मलिन बस्ती निवासी राजेश उर्फ रिंकू गुप्ता उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र सुदर्शन शाह और सुधीर उर्फ मोनू पाठक उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र शंकर पाठक घर से किसी कार्य करने के लिए बाइक से चोपन की तरफ जा रहें कि किसी अज्ञात वाहन ने पिछे से धक्का मारते हुए घटना स्थल से फरार हो गया वहीं इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
जहां स्थानीय लोगों ने घायलो को डाला स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चोपन अस्पताल भेजवाया गया । जिसमें से राकेश उर्फ रिंकू को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया ।