Shahjahanpur news : तमंचे के साथ युवक गिरिफ्तार, एक जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने क्षेत्र के गांव छापाबोझी निवासी अरमान पुत्र राशिद को एक तीन सौ पंद्रह बोर तमंचे के साथ खुटार मैलानी रोड से सलनहा गांव जाने वाले मार्ग पर पकड़ा है

shahjahanpur
8:09 PM, October 9, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार रात पुलिस ने क्षेत्र के गांव छापाबोझी निवासी अरमान पुत्र राशिद को एक तीन सौ पंद्रह बोर तमंचे के साथ खुटार मैलानी रोड से सलनहा गांव जाने वाले मार्ग पर पकड़ा है पुलिस ने युवक के पास तमंचे के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद की है गुरुवार को पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।