Shahjahanpur news : ट्रेन से टकराकर युवक का कटा पैर, जिला रेफर
युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही गई वहीं आस-पड़ोस में भी युवक द्वारा पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी को लेकर भी चर्चाएं हो रही है ।

shahjahanpur
10:37 PM, August 14, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
-- रेल पुलिस ने खुटार अस्पताल पहुंचकर घायल की जेब से निकाला सुसाइड नोट --
--चिकित्सको ने पुलिस को सूचना देना भी नहीं समझा मुनासिब --
खुटार शाहजहांपुर। गुरुवार दोपहर एम्बुलेंस गंभीर घायल अवस्था में एक युवक को खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची युवक का पैर कटा हुआ था जिसका खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रथम इलाज शुरू किया गया इलाज के दौरान रेल विभाग की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके द्वारा जमा तलाशी लेने पर घायल के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ । जिसमें युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही गई वहीं आस-पड़ोस में भी युवक द्वारा पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी को लेकर भी चर्चाएं हो रही है ।
घटना लखीमपुर खीरी के मैलानी रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे क्रासिंग की है। बताया जा रहा है कि पेसेन्जर ट्रेन मैलानी से पीलीभीत को जा रही थी कि तभी ट्रेन से खुटार क्षेत्र के गांव धनसिंहपुर निवासी मिथुन कुमार पुत्र भगौती लाल उससे टकरा गया जिससे उसका पैर कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के पिता भगोती लाल ने बताया कि सुबह उनके बेटे और पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह गुरुवार सुबह शौच के लिए घर से कहकर गया था हालांकि आत्महत्या का प्रयास किए जाने को गलत बताया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत से जानकारी की गई तो उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक के पास से सुसाइड नोट के संबंध जैसे या किसी अन्य जानकारी होने से साफ़ मना कर दिया जिससे साफ जाहिर होता है कि चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी कितनी बखूबी से निभा रहे हैं कि घटना संदिग्ध दिखाई दे रही है लेकिन उन्होंने सूचना पुलिस को भी देना मुनासिब नहीं समझा।