Shahjahanpur news : बेटे को खिलाया जहर फिर पति पत्नी ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या
दुर्गा इंन्कलेव में हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने अपनी पत्नी शिवांगी और चार वर्षीय मासूम बेटे फतेह के साथ आत्महत्या कर ली।

फोटो : सचिन ग्रोवर, पत्नी शिवांगी और बेटा फतेह
shahjahanpur
5:34 AM, August 28, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ 35 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
रोजा शाहजहांपुर। बुधवार रोजा थाना क्षेत्र के पाश कालोनी दुर्गा इंन्कलेव में हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने अपनी पत्नी शिवांगी और चार वर्षीय मासूम बेटे फतेह के साथ आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार दंपति ने पहले अपने बेटे फतेह को जहरीला पदार्थ खिलाया फिर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके से 35 पन्नों का सुसाइट नोट व मोबाइल फोन बरामद किया है। चर्चा है कि सचिन सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान था, हालांकिं परिजनो द्वारा अभी इस विषय में कोई पुष्टि नहीं की गई है। परिजनों व पुलिस की माने तो हैंडलूम स्वामी सचिन इस वक्त कारोबार ना चलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान था साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि उस पर सूदखोरों द्वारा पैसा वापसी का दबाव भी बनाया जा रहा था फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि 35 पन्नों के सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है। सूत्रों की माने तो आए दिन सूदखोर परिवार को परेशान करते थे। जिसके बाद यह आत्मघाती कदम उठाया गया। मृतको की पहचान सचिन ग्रोवर, पत्नी शिवांगी और मासूम बेटे फतेह के रूप में हुई है। मौका ए वारदात पर एसपी शाहजहांपुर व रोजा पुलिस ने पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों को खंगालने में लगी हुई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।