Shahjahanpur news : अनफिट बस की खुल गई खिड़की, चलती बस से गिर गई बच्ची, जिला रेफर
बस में सवार एक सात वर्षीय बच्ची नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई बच्ची का एक पैर भी कट गया एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया।

shahjahanpur
8:29 PM, April 22, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। मंगलवार को खुटार मैलानी रोड पर एक अनफिट प्राइवेट बस की चलते हुए अचानक आपातकालीन खिड़की खुल गई जिससे बस में सवार एक सात वर्षीय बच्ची नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई बच्ची का एक पैर भी कट गया एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है और बस चालक बस लेकर मौके से भाग गया।
जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र सदर के गांव बेगमपुर निवासी विद्यावती पत्नी संदीप कुमार अपनी पुत्री नैना उम्र 7 वर्ष,अपने ममेरे ससुर बाबूलाल और उनकी पुत्री शिवानी के साथ नेपाल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे वापस लौट कर गाजियाबाद जा रहे थे जहां संदीप काम कर रहे हैं।
तभी खुटार थाना क्षेत्र के गांव प्रसादपुर के पास बस की अचानक खिड़की खुल गई और बच्ची नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।