Shahajahanpur news : लगभग एक सप्ताह से टूटी पड़ी पाइप लाइन से खेतों में बह रहा पानी, पानी को गांव में तरस रहे लोग
योगी सरकार जनता की सुविधाओं के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों द्वारा उनके मंसूबों पर जमकर पानी फेरा जा रहा है।

shahjahanpur
8:08 PM, May 5, 2025
राहुल शुक्ला
★ हर घर नल हर घर जल की उड़ाई जा रही धज्जियां
खुटार शाहजहांपुर। एक तरफ योगी सरकार जनता की सुविधाओं के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों द्वारा उनके मंसूबों पर जमकर पानी फेरा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की गई थी जिसका लक्ष्य 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के घरों तक पानी पहुंचाना रखा गया था। इस योजना की शुरुआत होते ही लोगो में उम्मीद जागी थी कि जल्द ही उनके घरों में पानी मिलने लगेगा लेकिन विकास खंड खुटार में कुछ और ही देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही एक मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटौआ से आया है। जहां पर कुसुमा मार्ग से इटौआ गांव जाने वाले मार्ग पर करीब एक सप्ताह से टंकी का पाइप टूटा हुआ पड़ा है। और पानी खेतों में बह रहा है। तथा गांव के लोग घरों में पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगो का कहना है कि गांव में करीब एक बर्ष पूर्व टंकियां लगाई गई थी लेकिन वह अभी तक सूखी की सूखी ही पड़ी हुई है। जिम्मेदारों की हीलाहवाली के चलते करीब एक सप्ताह से खेतों में बह रहें पानी से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है । की जिम्मेदार किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।