Shahjahanpur news : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली समेत खंती में पहुंचा,बाल बाल बचा चालक
गांव लालपुर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रॉली में लदी सरिया की झोंकन से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.

shahjahanpur
8:56 PM, January 21, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार को खुटार से ट्रैक्टर ट्रॉली में सरिया भरकर लौहंगापुर जा रहा था खुटार पूरनपुर मार्ग पर गांव लालपुर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रॉली में लदी सरिया की झोंकन से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया हादसे में चालक बाल बाल बच गया। ट्रैक्टर को क्रेन से निकाला गया। गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया।



