Sonbhadra News : जमीन का बकाया पैसा लेने गयी महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला
बचरा गांव निवासी महिला ने पडोस के गांव के एक व्यक्ति को जमीन रजिस्ट्री किया था। पीडिता का आरोप है कि शाम को पैसा लेने के लिए घर पर बुलाया था। लेकिन जब वह वहाँ पहुंची तो उस पर चाकू से हमला कर दिया।

sonbhadra
7:23 PM, January 21, 2026
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी महिला ने पडोस के गांव के एक व्यक्ति को जमीन रजिस्ट्री किया था। पीडिता का आरोप है कि शाम को पैसा लेने के लिए घर पर बुलाया था। लेकिन जब वह वहाँ पहुंची तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे महिला व उसका पति घायल हो गए। किसी प्रकार भाग कर जान बचाया और डायल 112 पर घटना की तत्काल सूचना दी। सुबह लिखित रूप से पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
बचरा गाव निवासी सुनीता पत्नी सुदामा गुप्ता ने पडोस के गांव के कुछ लोगो पर जान से मारने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की माग की है। महिला ने बताया कि मंगलवार को चपकी निवासी एक व्यक्ति को जमीन रजिस्ट्री किया था और शाम को उसके घर पैसा लेने अपने पति के साथ गयी थी । इस बीच दो लोगो महिला व उसके पति से भिड़ गये और जान लेवा हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि दो लोगों ने लात-घुसो और चाकू से हमला किया। बाद में किसी तरह भाग कर जान बचाया। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी। परन्तु सुबह थाने आने के लिए कह कर मामला टाल दिया।
पीड़िता के मुताबिक सुबह बभनी थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की माग की है। प्रभारी निरिक्षक दिन्नू प्रसाद यादव ने बताया कि दो लोगों राजेश कुमार सोनी तथा अमित कुमार सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।



