Shahjahanpur news : शादी को लेकर युवती ने बहनोई के भाई को थाने में बैठलवाया
एक गांव की रहने वाले युवती की बहन की शादी खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी उसका प्रेम संबंध अपने बहनोई के भाई से हो गया।

shahjahanpur
9:51 PM, October 29, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। जनपद पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवती की बहन की शादी खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी उसका प्रेम संबंध अपने बहनोई के भाई से हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेम संबंध करीब तीन वर्षों से चल रहा है लेकिन प्रेमी ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया और अपनी माता के साथ थाने पहुंच गई और अपनी समस्या बताई पुलिस आरोपी को थाने ले आई।
ख़बर लिखे जाने तक मामले में पंचायत चल रही थी।



