Shahjahanpur news : भाई की मौत पर भाई ने जताई संदिग्धता, पुलिस ने पंचनामा भर पी एम को भेजा शव
शंभू गिरि पुत्र फकीरे गिरि काफी समय से बीमार चल रहे थे बुधवार सुबह उनकी अचानक मौत हो गई

फोटो: मृतक शंभू गिरि
shahjahanpur
5:12 PM, October 29, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव नवाजपुर में अपने भतीजे के पास रह रहे करीब बहत्तर वर्षीय शंभू गिरि पुत्र फकीरे गिरि काफी समय से बीमार चल रहे थे बुधवार सुबह उनकी अचानक मौत हो गई जिस पर उनके भाई हरनाम गिरि ने संदिग्ध मौत का दावा करते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
प्राप्त जानकारी अनुसार शंभू गिरि का विवाह नहीं हुआ था जिस कारण वह अपने भतीजे भन्नू गिरि पुत्र कासी गिरि के पास रहते थे और अपनी जमीन भी भन्नु गिरि को दे दी थी। जिस वजह से पारिवारिक विवाद चल रहा है।



