Shahjahanpur news : अचानक जंगल में लगी आग बमुश्किल फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बनकटा जंगल में अचानक आग लग देखते देखते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया जंगल से आग खेतों में भी पहुंची जिससे कई एकड़ नरई भी जल गई मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया

shahjahanpur
10:56 PM, April 23, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। खुटार रेंज की छापाबोझी बीट के गांव बनकटा जंगल में अचानक आग लग देखते देखते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया जंगल से आग खेतों में भी पहुंची जिससे कई एकड़ नरई भी जल गई मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी तेज़ हो चुकी थी जंगल में फैल रही थी यह देख फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया बमुश्किल अग्निशमन कर्मीयों ने आग पर काबू पाया।