Shahjahanpur news : आवारा सांड ने वृद्ध को मार मार कर किया अधमरा,आए लगभग चालीस टाके
गांव चमरबोझी के मजरा कुंडा निवासी शोभा सिंह पुत्र कांधार सिंह उम्र क़रीब 70 वर्ष को उनके घर पर ही मार मार कर घायल कर दिया

shahjahanpur
8:48 PM, October 8, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
–– सांड ने घेरा घर दहसत में परिवार, मौके पर बुलाई डायल 112 पुलिस
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार सुबह क्षेत्र के गांव चमरबोझी के मजरा कुंडा निवासी शोभा सिंह पुत्र कांधार सिंह उम्र क़रीब 70 वर्ष को उनके घर पर ही मार मार कर घायल कर दिया उनको लगभग चालीस टांके आए हैं आवारा सांड ने शाम को उनके घर की घेरा बंदी कर दी जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाया बताया जा रहा है कि उनके घर के इर्द गिर्द ही आवारा सांड घूम रहा है और परिजनों पर हमला करने की फिराक में है परिवार आवारा सांड की दहशत में है।