Shahjahanpur news : जिला जेल में दृष्टि बाधित बंदियों को नि:शुल्क वितरित किए गए चश्में
शाहजहांपुर जेल में बंद ऐसे महिला एवं पुरुष करीब सौ बंदियों को जो दृष्टि दोष से पीड़ित हैं उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं।

shahjahanpur
8:07 PM, October 9, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। गुरूवार को शाहजहांपुर जेल में बंद ऐसे महिला एवं पुरुष करीब सौ बंदियों को जो दृष्टि दोष से पीड़ित हैं उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं।
कुछ दिन पहले सहयोग संस्था शाहजहांपुर के सौजन्य से ऐसे सभी बंदियों की दृष्टि की जांच कराई गई थी और जिन बंदियों की आंख में दृष्टि दोष के अलावा अन्य कोई संक्रमण या समस्या थी उसके लिए उन्हें मौके पर ही निशुल्क दवाएं वितरित की गई थी जिन बंदियों की दृष्टि दोष थी, उनके दृष्टि दोष की गंभीरता जानने के लिए आंखों की जांच कराई गई थी और तदनुसार सहयोग संस्था के द्वारा चश्मा बनाने का ऑर्डर दिया गया था वह चश्मा आज बनकर तैयार हुए जिन्हें सहयोग संस्था के पदाधिकारियों ने कारागार पर उपस्थित होकर चश्मा भेंट किए गए।
सभी महिला एवं पुरुष बंदी चश्मा प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्न हुए इन महिला एवं पुरुष बंदियों में अधिकांश बुजुर्ग थे जिन्हें दिखाई न देने के कारण दैनिक जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस अवसर पर सहयोग संस्था के पदाधिकारी में श्रीमती रजनी गुप्ता श्रीमती शालू यादव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के प्रयास से उक्त नेत्र परीक्षण कार्यक्रम सहयोग संस्था शाहजहांपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने सहयोग संस्था एवं उसके पदाधिकारी का आभार प्रकट किया और यह सुकून प्रकट किया कि ऐसे बुजुर्ग बंदी जिन्हें अपनी दृष्टि दोष का अंदाजा ही नहीं था और वह दृष्टि दोष के कारण सर दर्द सर का भारीपन और अन्य असहज स्थितियों का सामना करते थे, वह है आज कितने प्रसन्न हैं ऐसे बुजुर्ग बंदियों के जब चश्मा लगाए गए और उन्हें हर चीज साफ-साफ दिखाई देने लगी तो उन्होंने सभी को बहुत दुआएं दी।