Shahajahanpur news : एस पी ग्रामीण ने वार्षिक निरिक्षण के साथ थाने के शिशु गृह किया उदघाटन
एस पी ग्रामीण ने खुटार थाने पहुँच कर थाने के अभिलेखों, शास्त्रगार तथा साफ सफाई का निरिक्षण साथ ही उन्होंने परिसर में नव निर्मित शिशु गृह का उदघाटन किया

shahjahanpur
8:45 PM, August 11, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। सोमवार को एस पी ग्रामीण ने खुटार थाने पहुँच कर थाने के अभिलेखों, शास्त्रगार तथा साफ सफाई का निरिक्षण साथ ही उन्होंने परिसर में नव निर्मित शिशु गृह का उदघाटन किया इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशुग्रह थाने में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों के साथ साथ आरोपी जो थाने लाये जाते हैं उनके बच्चे तथा कोई खोया हुआ बच्चा थाने लाया जाता है जिसकी देख रेख लिए बनवाया गया है। शिशु गृह में एक महिला पुलिस कर्मी की प्रतिदिन ड्यूटी रहेगी।
निरिक्षण के दौरान एस पी ग्रामीण के साथ क्षेत्राधिकारी पुवाया प्रवीण मलिक भी मौजूद रहे.।