Shahjahanpur news : थाना दिवस में फरियाद लेकर आई वृद्धा को एसडीएम ने पहनाया कंबल
जिलाधिकारी ने कड़कड़ाती ठण्ड मे अपनी गाड़ी से कंबल निकाल कर महिला क़ो दिया
फोटो : थाना दिवस में वृद्ध को कंबल देते जिलाधिकारी
shahjahanpur
7:50 PM, December 28, 2024
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। थाना समाधान दिवस मे फरियाद लेकर आई विधवा महिला महादेवी पत्नी स्व द्वारिका प्रसाद निवासी कुभियाँ माफ़ी के खेत मे ख़डी फ़सल क़ो विपक्षी लोगों ने रात मे उखाड़ कर फेंक दी थी जिसकी शिकायत लेकर महिला थाना दिवस मे आई थी महिला की समस्या सुनकर एसडीएम संजय पाण्डेय ने अपने अधीनस्थ क़ो समस्या का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए वही कड़कड़ाती ठण्ड मे अपनी गाड़ी से कंबल निकाल कर महिला क़ो दिया महिला एसडीएम की प्रशंसा करते हुए ख़ुश होकर अपने घर चली गई. इस दौरान नायाब तहसीलदार अमित कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र रावत, तहसील बार संघ अध्यक्ष सुनील कुमार पाठक, गौरव शुक्ला, अग्निवेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे