Shahjahanpur news : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा,12 लाख रुपए की अफीम बरामद
खुटार पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

shahjahanpur
9:48 PM, March 29, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। मुखबिर की सूचना पर खुटार पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चार किलो पचास ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई हैं। पकड़े गए तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
शनिवार को खुटार पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव लालपुर निर्माणाधीन पुल के पास से थाना जलालाबाद के मोहल्ला कानून गोयान निवासी शिवकेश गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता, तथा वीकेश गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चार किलो पचास ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है।