Shahjahanpur news : पंचायत घर के चारों तरफ़ फर्श का निकाला पैसा,तीन तरफ की फर्श गायब
पंचायत भवन के चारों तरफ़ फर्श के नाम पर हजारों रुपए निकाल लिए गए और फर्श सिर्फ नाम मात्र की एक तरफ ही दिखाई दे रही है जबकि पंचायत भवन में चारों तरफ की फर्श का पैसा निकाला गया है।

shahjahanpur
8:15 PM, November 6, 2024
राहुल शुक्ला
- फर्श को खा गई जमीन या निगल गया आसमान,जांच का विषय
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुइयां में पंचायत भवन के चारों तरफ़ फर्श के नाम पर हजारों रुपए निकाल लिए गए और फर्श सिर्फ नाम मात्र की एक तरफ ही दिखाई दे रही है जबकि पंचायत भवन में चारों तरफ की फर्श का पैसा निकाला गया है।
बताते चलें मेरी पंचायत ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत भवन के चारों तरफ फर्श के नाम पर बीती 4 जुलाई 2023 को 10224 रुपए निकाल लिए गए और जिसके बाद
1,065, 426, 2500, 1065, 5, 608, सहित हजारों रुपए अलग-अलग खातों में पंचायत घर के चारों तरफ फर्श के नाम पर निकाल लिए गए और मौके पर फर्श सिर्फ एक ही साइड में दिखाई दे रही है।
सवाल यह उठ रहा है कि आखिर तीन साइड की फर्श कहा गई क्या जमीन निगल गई या आसमान खा गया या फिर विकास खंड के जिम्मेदारों द्वारा बंदरबांट कर लिया गया आखिर चारों तीन तरफ की फर्श कहा चलीं गईं यह एक जांच का बिषय है। क्या भाजपा सरकार में फर्श भी गायब होने लगी।
इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी।