Shahjahanpur news : मेला मैदान में एक तरफ़ होता रहा हवन पूजन दूसरी तरफ़ कटते रहे बकरे और मुर्गे बिकता रहा मीट
नकाशा बाजार के मैदान में धनुष यज्ञ मेले के अयोजन के लिए हवन पूजन किया गया 26 नवंबर से मैदान में मेले का अयोजन होना है ।

shahjahanpur
5:59 PM, November 22, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
–– खुटार में धनुष यज्ञ मेले के लिए नकासा बजार में किया गया पूजन
खुटार शाहजहांपुर। शनिवार को नगर स्थित नकाशा बाजार के मैदान में धनुष यज्ञ मेले के अयोजन के लिए हवन पूजन किया गया 26 नवंबर से मैदान में मेले का अयोजन होना है जिसमें प्रति वर्ष की भांति अभिनय के माध्यम से राम कथा,धनुष यज्ञ,तड़का बध का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
ऋषि विश्वामित्र के यज्ञ हवन में तड़का नामक राक्षसी विघ्न डालती थी कथाओं के अनुसार वह यज्ञ में हड्डी व मांस डाल देती थी जिसकी वजह से यज्ञ हवन पूर्ण नहीं हो पाते थे ताड़क वन में ताड़का वध के लिए श्री राम को ऋषि अयोध्या से लेकर आए थे इसी को मेले में आयोजित कार्यक्रम दर्शाया जाता है लेकिन कमेटी मेले का अयोजन हर वर्ष अपने फायदे के लिए कराती है लेकिन जिस कायदे को समाज में दिखाने के लिए मेले का अयोजन होता है उसे कमेटी नहीं निभाती है जहां एक तरफ़ हवन पूजन होता है राम कथा धनुष यज्ञ प्रस्तुतिकरण किया जाता है उसी मैदान में दर्जनों मीट की दुकानें लगी रहती हैं और विभिन्न प्रकार के मांस मछली की बिक्री होती रहती है जिसकी दुर्गंध दूर दूर तक फैली रहती है।



