Shahjahanpur news : संदिग्ध परिस्थितियों में नर्स की मौत, बंद कमरे में मिला शव, जांच में जुटी जुटी पुलिस
एक नर्स का शव उसके कमरे मे मिला है। शव के पास मरीजों को देने वाली नशे की दवा का इंजेक्शन भी मिला है घटना से अस्पताल महकमे मे हडकंप मच गया

shahjahanpur
9:05 PM, April 28, 2025
राहुल शुक्ला
★ बेड पर मिला बेहोशी का इंजेक्शन और सिरेंज
शाहजहांपुर। जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र में संचालित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज मे सोमवार सुबह एक नर्स का शव उसके कमरे मे मिला है। शव के पास मरीजों को देने वाली नशे की दवा का इंजेक्शन भी मिला है घटना से अस्पताल महकमे मे हडकंप मच गया घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
खुटार के मोहल्ला नरायनपुर निवासी महेश देवल की पुत्री आरती देवल तिलहर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज मे नर्स का काम कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को डियूटी करने के बाद आरती अपने कमरे में आकर लेट गई और सुबह जब परिवार के लोगों ने आरती को फोन कर उसका हाल-चाल लेना चाहा। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद आरती के पिता महेश देवल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की वार्डेन शिवांगी को फोन कर बेटी आरती के फोन ना उठाने का कारण पूछा। जिस पर वार्डेन शिवांगी आरती के हॉस्टल में बने कमरे में पहुंची और आवाज दी। लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को दी। सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज का स्टाफ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और गेट तोड़कर देखा, तो कमरे के अंदर आरती की लाश पड़ी थी और उसके पास में ही बेड पर मरीज को बेहोश करने की दवा एनेस्थीसिया की सीसी और सिरेंज भी पड़ी मिली।कयास लगाया जा रहा है कि एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेने की वजह से आरती की मौत हुई होगी। सूचना मिलते ही महेश देवल परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे है।