Shahjahanpur news : बिचौलियों का बोलबाला, औने-पौने दामों में खरीद रहे किसानों का धान
खुटार से लेकर तिकुनिया पूरनपुर मार्ग, बंडा चौराहे से लेकर नगरा स्थित पेट्रोल पंप तक बिचौलियों का बोलबाला है

shahjahanpur
7:27 PM, October 2, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
◆ प्रशासन को देना चाहिए ध्यान
खुटार शाहजहांपुर। नगर खुटार से लेकर तिकुनिया पूरनपुर मार्ग, बंडा चौराहे से लेकर नगरा स्थित पेट्रोल पंप तक बिचौलियों का बोलबाला है जिसको लेकर किसानों का कहना है कि खुटार में धान औने-पौने दामों में खरीदा जा रहा है। और बिचौलिया माल काट रहे हैं।राइस मिल मालिक सहित बिचौलिए किसानों का धान औने-पौने दामों में खरीद रहे हैं। जबकि बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा धान का निर्धारित मूल्य 23.69 और 2389 रुपए घोषित किया गया है । लेकिन बिचौलिए किसानों को गुमराह कर 1400 रुपए प्रति कुंतल से लेकर 1600 रुपए तक ही खरीद रहे हैं । जिसको लेकर किसानों का कहना है कि प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और बिचौलियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं