Shahjahanpur news : बेटी को आईएस बनाओ, पैसे की जरूरत पड़ने पर करेंगे सहयोग : एडीएम अरविंद कुमार
विद्यालय टाॅप करने वाली आकांक्षा को सोमवार एडीएम वित्त एवं राजस्व ने उसके घर पहुंच कर सम्मानित किया

shahjahanpur
7:07 PM, April 28, 2025
राहुल शुक्ला
★ विद्यालय टापर को एडीएम ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर । पी एम श्री विद्यालय में पढ़ाई कर विद्यालय टाॅप करने वाली आकांक्षा को सोमवार एडीएम वित्त एवं राजस्व ने उसके घर पहुंच कर सम्मानित किया और माता पिता से बेटी को आईएस बनाने के लिए कहा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पैसे की जरूरत पड़ती है तो हमें बताओं हम सहयोग करेंगे।
गोद लिए गए पीo एमo श्री विद्यालय से पढ़ी आकांक्षा हाई स्कूल की पढ़ाई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा में पढ़ाई कर रही थीं, उसके पिता खेती-बाड़ी दिहाड़ी मजदूरी आदि करके आकांक्षा को पढ़ा रहे हैं। पिता के अभावों और संसाधनों की कमी की परवाह किए बगैर गांव का नाम रोशन करते हुए आकांक्षा ने 86.83 अंक प्राप्त किए। जिसपर अरविंद कुमार अपर जिलाधिकारी वि० रा० ने आकांक्षा के घर जाकर बच्ची को सम्मानित किया। और आकांक्षा के पिता जयसिंह चौहान और माता रचना देवी को भी सम्मानित किया । जब एडीएम ने आकांक्षा से पूछा कि आगे क्या बनना हैं, तो आकांक्षा ने बताया कि आई ए एस (IAS) । एडीएम ने बताया कि अपने माता पिता की ग़रीबी को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 6 घंटे की पढ़ाई अभी से करे एक दिन जरूर मंजिल मिल जाएगी। भावभोर पिता को एडीएम ने आश्वासन दिया कि बेटी को आईएस बनाओ और अगर पैसे की जरूरत पड़ती है तो हमें बताओं बेटी को खूब पढ़ाओं। ताकि देश का और गांव का नाम रोशन कर सकें।इस मौके पर पी एम श्री विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल, सहायक अध्यापक बिना शर्मा, आफरीन, प्रियंका, कल्पना , ग्रामप्रधान, और शिवम आदि लोग मौजूद रहे।