Shahjahanpur news : मैया का चोला है रंगला, भजन पर झूम उठे श्रद्धालु
गांव मलिका में नवदुर्गा सेवा समिति की ओर से जागरण का आयोजन किया गया

shahjahanpur
8:30 PM, October 6, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ सुंदर-सुंदर झांकियों ने मोह लिया मन
खुटार शाहजहांपुर। रविवार को खुटार क्षेत्र के गांव मलिका में नवदुर्गा सेवा समिति की ओर से जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भक्तों ने नीमसार से आई माता रानी की पवित्र अखंड ज्योत के दर्शन किए जिसके बाद दूरदराज से आए हुए कलाकार अनंत मिश्रा, अपर्णा मिश्रा, विकास शर्मा कानपुर, आदि के मुख से सुंदर सुंदर भजनों का आनंद लिया।
श्रद्धालु मैया का चोला है रंगलाल, चलों बुलावा आया है माता ने बुलाया है आदि सुंदर सुंदर भजनों पर हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त झूम उठे।
। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी आरके रावत सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा सोमवार सुबह कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया।