Shahjahanpur News : एलपीजी कैप्सूल टैंकर में धमाके के साथ लगी भीषण आग, आवाजाही रोकी गयी, फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची
थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एलपीजी रिफलिंग प्लांट में जा रहे एलपीजी कैप्सूल टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लग गई।

एलपीजी कैप्सूल टैंकर में लगी आग
sonbhadra
7:28 PM, November 23, 2024
शाहजहांपुर । थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एलपीजी रिफलिंग प्लांट में जा रहे एलपीजी कैप्सूल टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लग गई। घटना के बाद बड़ा धमाका होने की आशंका के चलते 1 किलोमीटर दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई है । फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग के कम होने का इंतजार कर रही है।
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पुरैना गांव के पास की है। जहां पर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की तरफ जा रहे एलजी कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आज इतनी ज्यादा भीषण हो गई की 20 मीटर तक लपटे दूर से दिखाई दे रही है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तो पहुंच गई है । लेकिन एलपीजी टैंकर में लगी भीषण के आग के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । बताया जा रहा है कि अभी तक टैंकर में दो छोटे-छोटे धमाके हो चुके हैं। किसी बड़े धमाके की आशंका के चलते पूरे स्टेट हाईवे परआवाजाही पूरी तरीके से रोक दी । काफी देर बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आज पर काबू पाया।